
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सुजानगढ़ शाखा में मंगलवार को विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया। मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी के स्मृति दिवस को पूरे विश्व में विश्व बंधुत्व दिवस के रुप में मनाया जाता है। केंद्र संचालिका बीके सुप्रभा ने कहा कि दादी प्रकाशमणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवसर पर हमें झूठ नहीं बोलने का संकल्प लेते हुए नई पवित्र दुनिया के निर्माण में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में दीपिका जैन, कमला डोसी, बीके ममता, बालकिशन ने दादी प्रकाशमणि की विशेषताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर आर्य समाज प्रतिनिधि कन्हैयालाल तूनवाल, शंकरलाल सामरिया, कमला डोसी, मैना तोषनीवाल, चन्द्रप्रभा सोनी, श्रवण प्रजापत, बजरंगलाल सैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।