शहर में चोरी की रूक रूक कर हो रही वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है, जो पुलिस की रात्री गश्त की पोल खोल रही है। मकान बंद कर बाहर जाने वाले लोगों के घरो में ही हो रही चोरी की वारदातें पुलिस की नाकामी को बयां कर रहे हैं। पिछले लम्बे समय से हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है।
कस्बे के सुराणा गेस्ट हाऊस के पास रूपचन्द चौरडिय़ा के मकान में किरायेदार अमरसिंह सुथार गत 28 जुलाई को अपनी बेटी से मिलने के लिए अहमदाबाद गया था, वापस 8 अगस्त शनिवार को आया तो देखा कि 6 कमरों के ताले टूटे मिले। जिस पर घर को सम्भाला तो 45 हजार रूपये नगद, चांदी के दो नारयिल, कान के झूमर, पायजेब, मंगल सूत्र आदि सोने चांदी के जेवरात चोरी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था।