नया बास स्थित शिव शक्ति मंदिर के 21 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर गत रात्रि को मंदिर परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पथिक सेवाश्रम के अध्यक्ष महावीर पोसवाल थे। जबकि अध्यक्षता भगवान घोड़ेला ने की। विशिष्ट अतिथि रतनलाल सैन, मोहनलाल चोटिया, नरेश अरोड़ा थे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए महावीर पोसवाल ने कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षण सहायता के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। पोसवाल ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम में अतिथियों ने 25 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मान किया। वहीं रात्रि में भगवान शिव का कांवड़ से जाये गये जल से विशेष अभिषेक किया गया। तत्पश्चात् रात्रि जागरण में भजनों की स्वर लहरियां बही।