
नाथो तालाब ताल परिसर में वृक्ष मित्र स्व. इन्द्रचन्द क्याल एवं अन्य पर्यावरण प्रेमियों द्वारा लगाये गये पेड़ों को बचाने की मांग के साथ ही जाजोदिया स्कूल, कन्या महाविद्यालय एवं ठरड़ा गांव जाने के रास्ते में आवागमन सुचारू करने के लिए कस्बे के ऐतिहासिक शिव सरोवर नाथो तालाब एवं ताल में भरे गंदे व बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय, राजकीय कनोई बालिका विद्यालय की छात्राओं सहित कस्बे के अनेक जागरूक नागरिकों ने पथिक सेना के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। पथिक सेना संगठन के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि एक तरफ जहां सरकारें नाबार्ड बैंक से लोन लेकर पौधारोपण के अभियान चलाती हैं, वहीं दूसरी ओर सैंकड़ो पेड़ों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है।
सरेआम पेड़ों की हत्या को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पोसवाल ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों में कोई उचित कदम समस्या समाधान के लिए नहीं उठाया जायेगा, तो मजबूरन जनता को साथ लेकर आंदोलन को और तेज किया जायेगा। वृक्ष मित्र स्व. इन्द्रचन्द क्याल व समाजसेवी पर्यावरणविद् शंकरलाल गोयन्का ने कड़ी मेहनत से पेड पौधों को लगाया है वह पौधे पेड नष्ट होने के कगार पर है पेडो की स्थिति को देख कर मन में पीड़ा व दुख होता है। कार्यक्रम में शिक्षाविद् संतोष व्यास, शंकरलाल गोयनका, प्राचार्या डॉ. मधुमंजरी दूबे, पत्रकार अमित प्रजापत ,शेलेन्द्र लाटा विनोद लाटा, छात्रा पुजा स्वामी, अनुराधा, चेतना माटोलिया ने सम्बोधित करते हुए नाथो तालाब शिव सरोवर के गन्दे पानी से अवरूद्ध ठरड़ा जाने के रास्ते से पानी निकासी के पुख्ता इन्तजाम करवाने, कॉलेज जाने वाले रास्ते को खुलवाये जाने, नाथोतालाब की सफाई करवाये जाने, पेड़ों के चारों तरफ पानी खाली करवाकर पेड़ों की जान बचाये जाने की मांग की। नगरपरिषद के आयुक्त देवीलाल मौके पर पंहुच कर समस्या का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
नव निर्वाचित उप सभापति बाबुलाल कुलदीप ने छात्राओं को सम्बोधित करते सभापति एवं उप सभापति का चार्ज लेते ही पहली प्राथमिकता नाथो तालाब की समस्या के समाधान करवाने की रहेगी। पार्षद महावीर जांगीड़ ने कहा कि तीन दिन में पानी निकासी के प्रबंध कर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं सूचना मिलने पर नगरपरिषद के उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, आयुक्त देवीलाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आस्त किया कि एक दिन में कॉलेज जाने का रास्ता खुलवा दिया जायेगा। शाम तक 25 एच.पी. की मोटर लगा कर पानी निकासी कार्य शुरु किया जायेगा। इस अवसर पर पार्षद राकेश प्रजापत, जब्बार व्यापारी, प्रेम नेहरा सहित अनेक लोग मौजूद थे ।