

सुजानगढ़ तिरपाल एशोशिएशन के सदस्यों ने बैठक बुलाकर चुरू में गो वंश हत्या की निंदा की । बैठक में वक्ताओं ने गो वंश हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की । निर्दोष लोगो की दुकाने व् वाहन जलाने वालो के खिलाफ भी कड़ी करवाई की मांग की ताकि जिले का साम्प्रादायिक सौहार्द बना रहे एवं ऐसी घटनाओ की पुनरावृति ना हो । बैठक में सुजानगढ़ तिरपाल एशोशिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद खलील उर्फ़ हीरा खींची सचिव असलम अगवान एवं हाजी गुलाम रसूल अगवान, हाजी लाल मो. चौहान, महमूद भाटी, जाकिर हुसैन अगवान व् अन्य सदस्ये मौजूद थे ।












