सुजानगढ़ तिरपाल एशोशिएशन ने की गो हत्या की निंदा

Cow

सुजानगढ़ तिरपाल एशोशिएशन के सदस्यों ने बैठक बुलाकर चुरू में गो वंश हत्या की निंदा की । बैठक में वक्ताओं ने गो वंश हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की । निर्दोष लोगो की दुकाने व् वाहन जलाने वालो के खिलाफ भी कड़ी करवाई की मांग की ताकि जिले का साम्प्रादायिक सौहार्द बना रहे एवं ऐसी घटनाओ की पुनरावृति ना हो । बैठक में सुजानगढ़ तिरपाल एशोशिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद खलील उर्फ़ हीरा खींची सचिव असलम अगवान एवं हाजी गुलाम रसूल अगवान, हाजी लाल मो. चौहान, महमूद भाटी, जाकिर हुसैन अगवान व् अन्य सदस्ये मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here