जब-जब सुजानगढ़ में भाजपा का बोर्ड बना है, तब-तब बद से बदतर हुए शहर के हालात – मा. भंवरलाल

sujangarh Elections

नगरपरिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों एवं इलेक्शन एजेन्टों की बैठक पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल के आवास जय निवास पर हुई। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि नगरपरिषद चुनावों में कांग्रेस की शानदार हवा है। कांग्रेस के प्रत्याशी आपस में एक-दूसरे को हराने का प्रयास तथा एक दूसरे का प्रचार नहीं करें। नगरपरिषद में भाजपा के सभापति डा. विजयराज शर्मा के कार्यकाल को जीरो नम्बर देेते हुए मेघवाल ने कहा कि जब-जब सुजानगढ़ में भाजपा का बोर्ड बना है, तब-तब शहर के हालात बद से बदतर हुए हैं। शहर में एक भी गली या मोहल्ला ऐसा नहीं है, जिसमें सफ ाई हो रही हो। पूरा शहर सड़ान्ध मार रहा है।

पीसीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासन में 70-75 प्रतिशत लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दो रूपये किलों गेंहू दिये जा रहे थे, लेकिन भाजपा की सरकार व नगरपरिषद द्वारा सभी राशन कार्डोँ का निरस्त करते हुए मात्र 20 से 25 प्रतिशत लोगों को ही खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा रहा है। बीपीएल परिवारों को मिलने वाला 25 किलो गेंहू भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। मेघवाल ने कहा कि उन्होने 8 करोड़ रूपये नगरपरिषद में छोड़े थे, जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन के समय उन्होने सीवरेज-ड्रेनेज योजना स्वीकृत करवाई थी, जिसके लिए नगरपरिषद द्वारा पांच लाख रूपये भी सर्वे के लिए जमा करवाये गये थे। सर्वे हो भी गया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने आते ही सबसे पहले सीवरेज -ड्रेनेज योजना को ही समाप्त कर दिया। उन्होने कहा कि आपणी योजना के लिए उन्होने 1150 करोड़ रूपये राज्य सरकार स्वीकृत करवाये थे, जिसका पानी अब तक आपके घरों में आ जाना चाहिये था, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले यह योजना जहां पर थी, वहीं पर ठप्प हो गई।

मेघवाल ने प्रत्याशियों से कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करे, चुनाव जीतना व हारना अलग बात है, वोट पांच साल की मेहनत का प्रतिफल है। इसलिये अपने वार्ड में लगातार मेहनत करते रहें। बैठक में पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, मो. इदरीश गौरी, रामनारायण प्रजापत, सिकन्दर अली खिलजी, राधेश्याम अग्रवाल, सत्यनारायण खाखोलिया, बाबूलाल कुलदीप, पवन रांकावत, लालचन्द शर्मा, पप्पू बेदी, मधू बागरेचा, विद्याप्रकाश बागरेचा, बजरंग सैन, अजय ढ़ेनवाल, बंटी लाखन, श्रीराम भामा, अमित मारोठिया, भंवरलाल मोयल, लालचन्द बेदी, मो. सफी, इकबाल उर्फ बबलू, मनोज मितल, श्रवण सियोता सहित अनेक प्रत्याशी, कार्यकर्ता एवं इलेक्शन एजेन्ट उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here