नगरपरिषद चुनावों के दौरान शुक्रवार को चार जने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल के आवास पर संक्षिप्त कार्यक्रम में होली धोरा के रूस्तम खां मुजादखानी, लियाकत खां लॉण्ड्री वाला, नवाब अली खां नेता तथा बोदू खां सालतखानी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में विश्वास व्यक्त किया है। युनूस खान हासमखानी व इलियास खान हासमखानी के प्रयासों से चारों व्यक्तियों ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कांग्रेस में शामिल हुए चारों जनों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, मो. असलम मौलानी, इरफान खान भी उपस्थित थे।