राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर द्वारा समाधि/ संथारा को जबरन आत्महत्या करार देने के विरोध स्वरूप कस्बे के श्वेताम्बर व दिगम्बर जैन समाज के संयुक्त आह्वान पर सोमवार को बाजार बंद करने का आह्वान किया है। जैन समाज के आह्वान को किराना मर्चेन्ट एसोशियसन, संयुक्त व्यापार संघ, रेडीमेड गारमेन्ट, सुजानगढ़ व्यापार संघ, फूटवीयर व्यापार संघ, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, कपड़ा व्यापार संघ, मणिहारी एसोशियसन, विश्व हिन्दू परिषद ने अपना समर्थन दिया है।