नगरपरिषद चुनाव के परिणाम आने के बाद भावी सभापति के बारे में कयास लगाने शुरू कर दिये हैं। कांग्रेस के अमित मारोठिया, लालचन्द शर्मा, निर्दलीय जीत कर आई महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उषा बगड़ा, सिकन्दर अली खिलजी, बाबूलाल कुलदीप में से सभापति कौन बनेगा। इसी को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कांग्रेस के दिग्गजों के हारने के बाद से लोगों की नजरे पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल पर टिकी हुई है।
चुनाव परिणाम के बाद नगरपरिषद में अपना बोर्ड बनाने से कांग्रेस मात्र दो सीटें दूर है। लेकिन कांग्रेस समर्थित चार निर्दलीय चुनाव जीत कर आये हैं, जो कांग्रेस के पाले पंहूच गये हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पीसीसी उपाध्यक्ष तथा राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी मा. भंवरलाल मेघवाल का आर्शीवाद जिसे प्राप्त होगा वही सुजानगढ़ नगरपरिषद का सभापति होगा। अब देखना है कि सभापति की कुर्सी किसके भाग्य में है। वहीं समाचार है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने जीते हुए प्रत्याशियों के साथ सालासर में डेरा डाले हुए हैं।