कांग्रेस के 21, भाजपा के 12 और निर्दलीय 12 विजयी

ramjaan rao

सुजानगढ़ नगरपरिषद को कांग्रेस ने भाजपा से छीन लिया है। कांग्रेस ने 21 वार्डो में विजयश्री का वरण करने के साथ भाजपा को करारी शिकस्त दी है। वार्ड नं. 1 से कांग्रेस के श्यामलाल गोयल ने निर्दलीय बाबूलाल को 158 से, वार्ड नं. 2 से कांग्रेस के बजरंगलाल ने भाजपा के नोरतनमल को 56 से, वार्ड नं. 3 में निर्दलीय महावीर प्रसाद ने भाजपा के कालीचरण को 163 से, वार्ड नं. 4 से भाजपा के गोरधनलाल ने निर्दलीय सुखराम बाबरिया को 231 से, वार्ड नं. 5 में निर्दलीय सुनीता चौधरी ने भाजपा की मंजूदेवी को 176 से, वार्ड नं. 6 में कांग्रेस के अमित मारोठिया ने भाजपा के पृथ्वीराज को 385 से, वार्ड नं. 7 में निर्दलीय मो. असलम ने निर्दलीय आरीफ भाटी को 157 से, वार्ड नं. 8 में कांग्रेस की जहरा बानो ने निर्दलीय रजिया बानो को 261 से, वार्ड नं. 9 में कांग्रेस की शबनम बानो ने निर्दलीय शगुफ्ता को 885 से, वार्ड नं. 10 में निर्दलीय रमजान ने कांग्रेस के मो. इदरीश को 12 से, वार्ड नं. 11 में निर्दलीय हितेश कुमार ने भाजपा के राजकुमार दाधीच को 224 से, वार्ड नं. 12 से भाजपा के विनोद कुमार सोनी ने कांग्रेस के घनश्यामनाथ को 86 से, वार्ड नं. 13 में कांग्रेस के श्रीराम भामा ने निर्दलीय श्यामदास को 66 मतों से, वार्ड नं. 14 में भाजपा के पवन माहेश्वरी ने निर्दलीय सुरेश अरोड़ा को 47 से, वार्ड नं. 15 में निर्दलीय नम्रता खुडानिया ने कांग्रेस की साईजा बानो को 64 से, वार्ड नं. 16 से कांग्रेस की कमला ने निर्दलीय सीता को 143 से, वार्ड नं. 17 से कांग्रेस की मीनू ने भाजपा की मंजू 11 से, वार्ड नं. 18 में निर्दलीय गोपालचन्द ने निर्दलीय यशोदा को 90 से, वार्ड नं. 19 में कांग्र्रेस की सुशीला ने भाजपा की धनपति को 13 से, वार्ड नं. 20 से निर्दलीय राजेन्द्रप्रकाश गिड़िया ने भाजपा के अजयकुमार को 50 से, वार्ड नं. 21 में कांग्रेस की मधू बागरेचा ने भाजपा की भारती को 315 से, वार्ड नं. 22 से भाजपा के श्यामनारायण राठी ने कांग्रेस के रामनारायण प्रजापत को 192 से, वार्ड नं. 23 में निर्दलीय उषा बगड़ा ने निर्दलीय प्रदीप कुमार तोदी को 290 से, वार्ड नं. 24 में निर्दलीय महावीरप्रसाद जांगीड़ ने भाजपा के श्यामसुन्दर प्रजापत को 66 से, वार्ड नं. 25 में भाजपा के तनसुखलाल प्रजापत ने निर्दलीय मन्नालाल को 272 से, वार्ड नं. 26 से निर्दलीय राकेश कुमार प्रजापत ने निर्दलीय लक्ष्मीनारायण को 200 से, वार्ड नं. 27 से कांग्रेस के इकबाल ने निर्दलीय मो. दयान को 211 से, वार्ड 28 से भाजपा की सोनिया गोठड़िया ने निर्दलिय रेणू सोनी को 397 से, वार्ड 29 में भाजपा की संजू दाधीच ने कांग्रेस की रेखा सामरिया को 115 से, वार्ड 30 से भाजपा की संगीता भारी ने कांग्रेस की निर्मला तोदी को 106 से, वार्ड 31 में भाजपा के बुद्धिप्रकाश सोनी ने निर्दलीय दिनेश दाधीच को 260 से, वार्ड 32 से कांग्रेस के सिकन्दर अली खिलजी ने भाजपा के अब्दूल जबार को 470 से, वार्ड 33 से कांग्रेस के मुंशी ने भाजपा के मोइनूद्दीन खां को 441 से, वार्ड 34 से भाजपा के प्रदीपसिंह ने कांग्रेस की नीरू को 592 से, वार्ड 35 से कांग्रेस के बाबूलाल कुलदीप ने भाजपा के संदीप को 823 से, वार्ड 36 से कांग्रेस के विक्रमपाल ने भाजपा के दीपचन्द को 276 से, वार्ड 37 में कांग्रेस की अनिता ने भाजपा की सरोज को 118 से, वार्ड 38 में कांग्रेस की परबीना बानो ने भाजपा की पूजा प्रजापत को 299 से, वार्ड 39 में कांग्रेस की सुशीला ने गोमती को 86 से, वार्ड 40 से गणेश मण्डावरिया ने कांग्रेस के बिरदीचन्द को 95 से, वार्ड 41 से निर्दलीय बरजीदेवी ने निर्दलीय ज्ञानप्रकाश को 90 से, वार्ड 42 से भाजपा की सन्तोष ने कांग्र्रेस के लालचन्द बेदी को 143 से, वार्ड 43 से कांग्रेस के मो. खालिद ने भाजपा के अफजल गौरी को 293 से, वार्ड 44 से कांग्रेस के लालचन्द ने भाजपा के श्यामसुन्दर को 190 से, वार्ड 45 से कांग्रेस की मीरा ने निर्दलीय ताहिरा को 87 मतों से पराजित किया है।

पूर्व चेयरमैन का प्रपोत्र विजयी
सुजानगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन रहे स्व. हाजी युसुफ राव का प्रपोत्र मो. रमजान राव ने कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी व भाजपा के पूर्व पार्षद अब्दूल सबूर बेहलीम को हरा कर विजय श्री का वरण किया है।

हारे दिग्गज
नगरपरिषद चुनावों में कांग्रेस व भाजपा के दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी निर्दलीय उम्मीद्वार के रूप में वार्ड नं. 23 से चुनाव लड़ रहे थे, वे अपनी ही पार्टी की महिला विंग की प्रदेश सचिव एवं निर्दलीय प्रत्याशी उषा बगड़ा से चुनाव हार गये। वहीं प्रदीप तोदी की पत्नी निर्मला तोदी भी वार्ड नं. 30 से चुनाव हार गई। नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत भाजपा के एड. श्यामनारायण राठी से पराजित हो गये। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी व भाजपा के पूर्व पार्षद अब्दूल सबूर बेहलीम निर्दलीय प्रत्याशी रमजान से चुनाव हार गये। कांग्रेस के पूर्व पार्षद व प्रवक्ता घनश्यामनाथ कच्छावा भी चुनाव हार गये।

सबसे अधिक व सबसे कम मतों से जीत
नगरपरिषद के वार्ड नं. 9 से कांग्रेस की शबनम बानो सबसे अधिक 885 मतों से विजयी हुई तो वार्ड नं. 17 से कांग्रेस की मीनू सबसे कम मात्र11 मतों से विजयी हुई है।

पहली बार बने पार्षद
कांग्रेस के बजरंगलाल, जहरा बानो, शबनम बानो, कमला, मीनू, सुशीला, इकबाल खान, मुंशी, विक्रमपाल, अनिता, परबीना बानो, मो. खालिद, मीरां, निर्दलीय महावीर मण्डा, मो. असलम, रमजान, हितेश, सुनीता चौधरी, नम्रता खुडानिया, गोपालचन्द, उषा बगड़ा, महावीर प्रसाद जांगीड़, राकेश प्रजापत, बरजीदेवी, भाजपा के गोरधनलाल तंवर, विनोद सोनी, श्यामनारायण राठी, सोनिया गोठड़िया, संजू दाधीच, संगीता भारी, प्रदीपसिंह, सुशीला, सन्तोष पहली बार पार्षद के लिए निर्वाचित हुए हैं।

नाटो को मिले 525 वोट
नगरपरिषद चुनावों में नाटो को कुल 525 वोट मिले हैं। वार्ड नं. 1 में 15, 2 में 8, 3 में 16, 4 में 12, 5 में 10, 6 में 13, 7 में 26, 8 में 15, 9 में 21, 10 में 6, 11 में 7, 12 में 10, 13 में 8, 14 में 12, 15 में 29, 16 में 5, 17 में 10, 18 में 8, 19 में 13, 20 में 2, 21 में 6, 22 में 9, 23 में 10, 24 में 1, 25 में 5, 26 में 2, 27 में 12, 28 में 17, 29 में 10, 30 में 17, 31 में 6, 32 में 17, 33 में 14, 34 में 13, 35 में 11, 36 में 17, 38 में 18, 30 में 13, 40 में 27, 41 में 4, 42 में 13, 43 में 22, 44 में 5 और 45 में 10 वोट नोटा को मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here