विकास सारण, मनीषा प्रजापत, ओमप्रकाश केवटिया, सीताराम कुमावत अध्यक्ष निर्वाचित

Sujala college

अंचल के महाविद्यालयों में लोकतांत्रिक तरीके से छात्रोंं की सरकार का बुधवार को चुनाव हो गया। सुजला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर विकास सारण ने मोहित टेलर को 697 मतों से करारी शिकस्त दी। महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्रप्रतापसिंह ने श्रीराम गोदारा को 411 मतों से, महासचिव पद पर वर्षा भोजक ने रामवतार पारीक को 621 मतों से तथा संयुक्त सचिव पद पर हरिप्रसाद बासनीवाल ने छगनलाल पंवार को 626 मतों से पराजित कर विजयश्री का वरण किया है। इसी प्रकार सालासर के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में अध्यक्ष मनीषा प्रजापत, उपाध्यक्ष मधुसूदन प्रजापत, महासचिव नवरतनसिंह, संयुक्त सचिव रामकन्या शर्मा विजयी हुए।

इसी प्रकार जसवीर मेमोरियल महाविद्यालय साण्डवा में अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश केवटिया व उपाध्यक्ष पद पर परमानन्द जांगीड़ विजयी हुए। इसी प्रकार अभिलाषा महाविद्यालय साण्डवा में अध्यक्ष पद पर सीताराम कुमावत विजयी हुए। विजयी छात्रों ने विजय जुलूस निकाला। सुजला महाविद्यालय से नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास सारण का गाजे-बाजे से जुलूस निकाला गया। महाविद्यालय से शुरू हुआ जुलूस सुजानगढ़ के प्रमुख मार्गोँ से होता हुआ पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा के आवास पर पंहूचा। जहां पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास सारण ने पूसाराम गोदारा का आर्शीवाद लिया। जुलूस में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा, विमल गोदारा, मुकुल मिश्रा, कुलदीप मिश्रा सहित अनेक छात्र नेता शामिल थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here