सुजला महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के दूसरे दिन नामांकन वापसी के बाद नौ प्रत्याशी मैदान में है। महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डा. अम्बेडकर स्टूडेन्ट फ्रन्ट ऑफ इण्डिया से अध्यक्ष पद के लिए राहूल सर्वा, उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के मोहित टेलर, डा. अम्बेडकर स्टूडेन्ट फ्रन्ट ऑफ इण्डिया से लक्ष्मण सैन व एबीवीपी के विवेक सोनी ने महासचिव तथा एबीवीपी के रामवतार पारीक ने संयुक्त सचिव पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है।
उपरोक्त प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अध्यक्ष पर एबीवीपी के मोहित टेलर व निर्दलीय विकास सारण, उपाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्रप्रतापसिंह, एबीवीपी के श्रीराम गोदारा व हरिप्रसाद, महासचिव के लिए रामवतार पारीक व वर्षा भोजक तथा संयुक्त सचिव के लिए छगनलाल मेघवाल व हरिप्रसाद बासनीवाल मैदान में रह गये हैं।