खबरेंसुजानगढ़ फांसी लगाकर की आत्महत्या By Zishaan Bhati - August 30, 2015 कस्बे के माण्डेता में एक जने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार पन्नालाल पुत्र चन्दनमल प्रजापत उम्र 55 वर्ष निवासी माण्डेता सुजानगढ़ ने अपने घर में पंखे के फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।