छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

Student union elections

छात्र संघ चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद के लिए मोहित टेलर, उपाध्यक्ष पद के लिए मोहित टेलर व श्रीराम गोदारा, महासचिव के लिए रामवतार पारीक तथा संयुक्त सचिव के लिए रामवतार पारीक व विवेक सोनी ने नामांकन किया है।

इसी प्रकार एनएसयुआई समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विकास सारण ने अध्यक्ष, विरेन्द्र शेखावत ने उपाध्यक्ष, वर्षा भोजक ने महासचिव, हरिप्रसाद प्रजापत संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन भरा है। इसी प्रकार डा. अम्बेडकर स्टूडेन्ट फ्रन्ट ऑफ इण्डिया से अध्यक्ष पद के लिए राहूल सर्वा, उपाध्यक्ष के लिए हरिप्रसाद प्रजापत, महासचिव के लिए लक्ष्मण सैन, संयुक्त सचिव के लिए छगनलाल मेघवाल ने नामांकन जमा करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here