कस्बे के सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने बताया कि अध्यक्ष पूजा स्वामी, उपाध्यक्ष तनुश्री सैन, महासचिव नेहा चाण्डक, सहायक सचिव ममता सैनी, क्रीड़ा सचिव कोमल ढ़ाका, एलुमनी समिति सचिव सुमन शर्मा, सांस्कृतिक सचिव हीना बानो व मोनिका तोदी, डेकोरेशन समिति सचिव सलोनी अग्रवाल, एण्टी रैगिंग समिति सचिव मोनिका लोबान, अनुशासन समिति सचिव प्रियंका पंवार, मूवी डिस्पले समिति सचिव स्वाति पंसारी, एंकरिंग समिति सचिव उषा चौधरी, स्टेज डेकोरेशन समिति सचिव पूजा शेखावत, स्वागत समिति सचिव कोमल जांगीड़, पारितोषिक प्रमाण पत्र व निर्णय सीट समिति सचिव अंकिता शर्मा व रूचि सोनी को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलवाई एवं शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय निदेशिका सन्तोष व्यास ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को छात्र हित में अधिकाधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय महासचिव एन.के. जैन, प्रेम नेहरा सहित उपस्थित कार्मिकों ने भी नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनायें दी।