सुजानगढ़ नगरपरिषद के सभापति पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में कांग्रेस के सिकन्दर अली खिलजी ने भाजपा की सुनीता चौधरी को 16 मतों से करारी शिकस्त दी है। सभापति के लिए शहर वासियों की निगाहें सुबह से ही नगरपरिषद पर टिकी हुई थी। कांग्रेस के सिकन्दर अली खिलजी ने निर्वाचन अधिकारी पी.आर. मीणा के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। पार्षद श्यामलाल गोयल खिलजी के प्रस्तावक थे। कुछ देर बाद भाजपा की ओर से तनसुख प्रजापत, बुद्धिप्रकाश सोनी व सुनीता चौधरी ने अलग-अलग नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किये। जिसके बाद भाजपा के तनसुख प्रजापत व बुद्धिप्रकाश सोनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
उसके बाद कांग्रेस के सिकन्दर अली खिलजी व भाजपा की सुनीता चौधरी मैदान में रह गई। जिस पर मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला। मतदान में कांग्रेस के सिकन्दर अली खिलजी के 30 तथा भाजपा की सुनीता चौधरी को 14 वोट मिले तथा एक वोट निरस्त हो गया। खिलजी के निर्वाचित होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में उत्साह का संचार हो गया और उन्होने नारेबाजी शुरू कर दी। निर्वाचन की घोषणा के बाद निर्वाचन अधिकारी पी.आर. मीणा ने नवनिर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी को पद व गोपनीयता के साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई। उसके बाद खिलजी तुरन्त ही कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ सालासर के लिए रवाना हो गये। जहां पर कांग्रेस के पार्षदों की बाड़ाबंदी की हुई है। सभापति के चुनाव के नगरपरिषद उप सभापति का चुनाव शनिवार को होगा।