पूरे सावन महीने में निकटवर्ती गांव मींगणा के शिव मन्दिर में खड़ी तपस्या करने वाले शिवभक्त संजय गहलोत व मौन तपस्या करने वाले जगदीश पारीक का सुजानगढ़ पंहूचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भौजलाई चौराहे पर पार्षद गणेश मण्डावरिया, नानूराम प्रजापत, परमेश्वर प्रजापत, राजकुमार मेघवाल, सुशील पारीक, कालू तेजस्वी राजकुमार बोहरा, सुरेन्द्र पुरोहित ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसी प्रकार साण्ड चौक में पार्षद प्रदीपसिंह राठौड़, विजयरतन, अभिषेक कौशिक, चम्पालाल तिवाड़ी, श्रवण पारीक, अक्षय पारीक, विक्रम पारीक, अजय पारीक, युधिष्टर स्वामी, भवानी गुलेरिया, भवानीशंकर बोहरा, शंकर पाण्ड्या, मनोज, अखेचन्द पाण्ड्या, हंसराज बोहरा, तुलसीराम प्रजापत, राधेश्याम, राजकुमार पारीक आदि ने स्वागत किया।