शिक्षाविद् सत्यवती शर्मा के निधन पर कस्बे की विभिन्न संस्थाओं ने शोक प्रकट किया है। सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में प्रबन्ध समिति की पूर्व सदस्या श्रीमती सत्यवती शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय निदेशक सन्तोष व्यास ने बताया कि ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् श्रीमती शर्मा का महाविद्यालय के विकास में अविस्मरणीय योगदान रहने के साथ ही आपने गांधी बालिका उ.मा. विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद रह कर अपनी अतुलनीय सेवाऐं प्रदान की थी। व्यास ने कहा कि श्रीमती शर्मा का जाना शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों ने शोकसभा में दिवंगत आत्मा का श्रद्धांजली अर्पित की। इसी क्रम में यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर ने अपने शोक संदेश में श्रीमती शर्मा को नारी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवायें प्रदान करने वाली बताया।