संथारा पर पुनर्विचार करने के समर्थन में आविमं ने सौंपा ज्ञापन

Santhara

राजस्थान उच्च न्यायालय के संथारा/संल्लेखना पर रोक लगाने के निर्णय के खिलाफ कस्बे के रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर की प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सीताराम रिणवां के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जैन समाज की संथारा प्रथा को आत्म हत्या मानकर रोक लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने के समर्थन में विद्यालय परिसर से उपखण्ड कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला गया। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में जैन समाज की ओर से पार्षद मधु बागरेचा, राजेन्द्र गिड़िया, विद्याप्रकाश बागरेचा, ओसवाल संघ के मंत्री खड़गसिंह बांठिया, कोषाध्यक्ष मनोज बाफना, दिगम्बर जैन समाज के सुनील बगड़ा सड़ूवाला, पूर्व पार्षद सुभाष पारीक, संस्था प्रधान जितेन्द्रसिंह भदौरिया, भागवंती पारवानी, दीपा टेलर, मुकनाराम प्रजापत, अमित मुंधड़ा, सत्यवीर राजपुरोहित सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here