नगरपरिषद के चुनाव में वार्ड नं. 26 से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश भार्गव के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्णमल पटवारी ने फीता काट कर किया। कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस महासचिव जगदीश भार्गव ने कहा कि शहर एवं वार्ड के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें। भाजपा के निवर्तमान नगरपरिषद की विफलताओं को गिनाते हुए भार्गव ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर रेखाराम बोहरा, किशोर भार्गव, मंगलाराम बोहरा, युसुफ, बाबूलाल गौड़, कुन्दन भार्गव, सत्यनारायण चाण्डक, नवाब खां, पवन शर्मा, बुधमल भार्गव, बाबूलाल भार्गव, बद्रीप्रसाद भार्गव आदि उपस्थित थे। मंगलवार को वार्ड नम्बर 19 की भाजपा प्रत्याशी धनपती के समर्थन में 10 महिलाओ की टीम ने प्रचार किया। धनपती ने झिलमिल कॉलोनी, गोगामेड़ी, बागरेचा रोड़ सहित वार्ड की 2-3 गलियो में घर-घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगे। धनपती के समर्थन में राकेश जांगिड़, इन्द्रचन्द शेखावत, नरेन्द्र शर्मा सहित अन्य जनो ने भी वार्ड की गलियो में जाकर वोट मांगे।