राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार दोपहर को आईएएस सुधीर शर्मा प्रबन्ध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम ने औपचारिक निरीक्षण किया। शर्मा ने केन्द्रीय औषधि भण्डार कक्ष, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र के काउण्टरों पर जाकर औषधि सम्बन्धी सुचारू व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर डा. एन.के. प्रधान, डा. मैनपालसिंह सहित अनेक चिकित्साकर्मी उपस्थित थे। शर्मा ने चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही दवाओं की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।