रफी नाईट में दी पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दूल कलाम को श्रद्धांजलि

Rafi Night

स्थानीय मूनलाईट सिनेमा थियेटर में गत दिवस को संगीत साधना सस्थान के द्वारा पाश्र्व गायक रफी नाईट कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक स्व. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सूमन अर्पित कर श्रद्धाजली दी गई। कार्यक्रम में रतनगढ के उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार एवं समाजसेवी अशोक गौड, घनश्याम नाथ कच्छावा, हनुमान चंदेलिया के अतिथ्य में नवोदित कलाकारों ने मोहम्मद रफी के गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हे श्रद्धापूर्वक याद कर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धाजंली दी ।

कार्यक्रम में नवोदित कलाकार भारती शर्मा, शंकर करवंा नेï ”कितना प्यारा वादा इन मत्तवाली आँखो का सांवरमल प्रजापत ने मै एक राजा ….बालकृष्ण तिवाडी चूरू , बाल कलाकार चिकू करवां ने मो रफी का शानदार गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रौताओ भावविभोर कर दिया। शंकर सोनी व विकास सोनी ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। रतनगढ़ उपखण्ड अधिकारी अशोक असीजा ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन नवोदित कलाकारों एवं प्रतिभाओं को अपनी कला प्रस्तुत करने का प्लेटर्फाम है और कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा कर आगे बढने के साथ संगीत की दुनिया में पहचान बना सकता है। इससे पूर्व में संगीत साधना संस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल क रवा, मुकेश रावतानी सहित पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here