
गत 14 अगस्त की रात्री को छापर रोड़ पर टै्रक्टर एजेन्सी संचालक के साथ हुई लूट की वारदात का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामचन्द्र पुत्र धर्माराम जाट निवासी चूण्डासरिया जिला नागौर ने रिपोर्ट दी कि 14 अगस्त की रात्री को करीब 8 बजे वह अपने शोरूम से गांव जाने के लिए हरिराम के साथ रवाना हुआ था।
सारोठिया रोड़ पर मैने अपनी कार मोड़ी तो पांच सौ मीटर आगे चलने पर काले शीशे की बोलेरो कैम्पर में पांच जने सवार हो कर आये और चार जनों ने मुझे रोक कर ओलमा दिया कि पीछे गाय के टक्कर मार कर आये हो। इसके बाद आरोपी हमें कार में ले गये और पिस्तौल दिखाकर मुझ से 40-45 हजार रूपये छीन लिये और 2500 रूपये हरिराम के छीन लिये। उसके बाद आलसर व प्रेमनगर के बीच दोनो को पटक गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Mohammed Rafiq kihlaji sujangarh Rajasthan India pvt Ltd rifot live rifot kiyu nae 9887786294 aap log manmani ripoht dikahte h
Kya bol rahe ho ? Samajh nahi aaya.