नगरपरिषद के नवनिर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी एवं उपसभापति बाबूलाल कुलदीप के कार्य ग्रहण समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि टकराव की राजनीति नहीं करते हुए बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के सौंदर्यकरण के साथ-साथ शहर को विकास के पथ पर अग्रसर किया जायेगा। नवनिर्वाचित पार्षदों एवं नगरपरिषद के कार्मिकों से समर्पण भाव के साथ जनहित में काम करने का आह्वान करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर परिषद के जर्जर भवन के स्थान पर नये भवन का शिलान्यास आगामी तीन महीनों में करने के प्रयास किये जायेंगे।
उन्होने कहा कि पुलिस थाने के लिए जमीन व पैसा मंजूर है। पुलिस माण्डेता में अपनी जमीन पर कब्जा कर सात दिन में वहां पर पुलिस थाने के नये भवन का शिलान्यास करें। मेघवाल ने नगरपरिषद, पुलिस थाना व सब्जी मण्डी सहित पूरे परिसर में बहुप्रतिक्षित नवनिर्माण के लिए हुंकार भरते हुए शीघ्र ही इस स्थान का कायाकल्प करने के अपने संकल्प को दोहराया। मेघवाल ने नवनिर्वाचित सभापति व आयुक्त से नाथो तालाब, होली धोरा, चापटिया तलाई, रेलवे लाईन, नलिया बास से गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए अविलम्ब एवं अतिशीघ्र व्यवस्था करने को कहा। मेघवाल ने कहा कि सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों एवं ठेकेदारों के कर्मचारियों के बावजूद शहर में गंदगी का साम्राज्य है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने सफाई ठेकेदारों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में कोताही नहीं बरतने दी जायेगी।
मेघवाल ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के उद्गार को दोहराते हुए महिला जनप्रतिनिधियों से घुंघट छोड़कर अपने-अपने वार्ड एवं शहर की समस्याओं को पुरजोर तरीके से सदन में उठाने का आह्वान किया। मेघवाल ने आयुक्त से पूरे शहर में एलईडी लाईटें लगाने की भी अपील की। इस अवसर पर उपस्थित श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष माणकचन्द सराफ से मेघवाल ने कस्बे में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में ले जाने के साथ सुअर ठेकेदारों से भी सुअरों की व्यवस्था करने का आह्वान किया। मेघवाल ने दीपावली से पहले शहर की पूरी तरह से सफाई व्यवस्था के साथ ही सौंदर्यकरण करने का वादा किया। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बिना किसी भेदभाव के सुजानगढ़ के विकास के प्रयास करने का वादा किया। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। आयुक्त देवीलाल ने स्वागत भाषण देते हुए नगरपरिषद के नये भवन निर्माण की मांग रखी। निवर्तमान सभापति डा. विजयराज शर्मा ने नवनिर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी सहित सभी पार्षदों को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, निवर्तमान सभापति डा. विजयराज शर्मा, निवर्तमान उपसभापति सैयद गौरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पंचायत समिति प्रधान गणेश ढ़ाका, आयुक्त देवीलाल मंचासीन थे।
कार्यक्रम में आयुक्त देवीलाल, रोहित मीणा, अखिलेश पारीक, रामनारायण प्रजापत, कनिष्ठ अभियन्ता विकास मीणा, शुभकरण, कमलेश चोटिया, लक्ष्मणसिंह, लोकेश जांगीड़, भंवरलाल भाटी, सत्यनारायण प्रजापत, टैण्ट एसोशियसन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार गोयल, सुजानगढ़ अध्यक्ष रामाकिशन जांगीड़, गोपाल गौशाला अध्यक्ष माणकचन्द सराफ ने नवनिर्वाचित सभापति सहित मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बांध कर स्वागत किया। इस अवसर पर निवर्तमान सभापति डा. विजयराज शर्मा को नगरपरिषद द्वारा अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में एड. सुरेश शर्मा, पार्षद श्यामलाल गोयल, महावीर मण्डा, इकबाल खान, उषा बगड़ा, मधु बागरेचा, महावीर जांगीड़, मो. खालिद गौरी, परबीना बानो, जाहिदा, पवन रांकावत, गणेश मण्डावरिया, राकेश प्रजापत, सफी खान, दाऊद काजी, श्रीराम भामा, विद्याप्रकाश बागरेचा, नगरकांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, मो. इदरीश गौरी, राधेश्याम अग्रवाल, भागीरथ मेघवाल, धर्मेन्द्र कीलका, बंटी लाखन, विक्रमपाल बाल्मिकी, अजय ढ़ेनवाल, शेर मो. क्याल, बुद्धिप्रकाश सोनी, अमित मारोठिया, मोहनलाल सारस्वत, सम्पमल सोनी, कन्हैयालाल शर्मा लोढ़सर, यशोदा माटोलिया, चम्पालाल तंवर, असलम मौलानी, हाजी गुलाम सदीक छींपा, सत्यानारायण खाखोलिया सहित अनेक कस्बेवासी एवं पार्षदगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।