नगरपरिषद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरूवार को प्रत्याशियों के आवेदन फार्मों की जांच की गई। जिसमें भाजपा के 27 आवेदकों सहित कुल 31 प्रत्याशियों के नामांकन विभिन्न कारणों से खारिज हो गये। 31 आवेदनों के खारिज होने के बाद 193 आवेदन जांच के दौरान सही पाये गये। रिर्टनिंग अधिकारी प्रहलाद मीणा अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी चूरू ने बताया कि नगरपरिषद चुनावों में वार्ड नं. 2 से शिवकुमार माली भाजपा, 3 से घनश्याम माली भाजपा, 4 से भरत भाजपा, 6 से रमेश भाजपा, 7 से इलियास खां भाजपा, 11 से पन्नालाल सोनी भाजपा, 11 हितेश कुमार भाजपा, 12 से प्रकाश सोनी भाजपा, 12 से आनन्द सिंह निर्दलीय, 13 से ओमप्रकाश शर्मा भाजपा, 13 से श्यामदास भाजपा, 14 से सुरेशकुमार, 16 से सीता कांग्रेस, 20 से राजेन्द्र प्रकाश भाजपा, 21 से कविता भाजपा, 22 से विजयराज भाजपा, 23 से जयन्त भाजपा, 23 से श्यामसुन्दर भाजपा, 23 से लक्ष्मीकान्त, 23 से श्यामलाल सोनी निर्दलीय, 24 से सुनीलकुमार रांकावत भाजपा, 25 से तनसुखलाल निर्दलीय, 25 से सन्दीप जांगीड़ भाजपा, 26 से लक्ष्मीनारायण भाजपा, 27 से अब्दूल मजीद भाजपा, 29 से सरीता भाजपा, 40 से राजकुमार भाजपा, 41 से बरजीदेवी भाजपा, 41 से ज्ञानप्रकाश भाजपा, 42 से विनोद कुमार भाजपा के आवेदन फार्म खारिज हुए हैं। फार्मोँ की जांच के दौरान उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, तनसुख प्रजापत, कांग्रेस के चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, रामनारायण प्रजापत, असलम मौलानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।