नगरपरिषद चुनावों को लेकर नामांकन जमा कराने का दौर तीसरे दिन सोमवार को भी जोर-शोर से जारी रहा। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने बताया कि सोमवार को 15 जनों ने 17 नामांकन जमा करवाये। आर्य ने बताया कि वार्ड नं. 3 से महावीर प्रसाद निर्दलीय, वार्ड 6 से अमित कांग्रेस, वार्ड 11 से विमल कुमार कांग्रेस, वार्ड 13 से ओमप्रकाश भाजपा, वार्ड 17 से मीनू कांग्रेस, वार्ड 20 से सुभाषचन्द्र शर्मा निर्दलीय, वार्ड 21 से भारती के भाजपा से दो नामांकन, वार्ड 22 से रामनारायण ने कांग्रेस से दो, वार्ड 22 से जावेद निर्दलीय, वार्ड 24 से रूपा कांग्रेस, वार्ड 27 से इकबाल कांग्रेस, वार्ड 32 से सिकन्दर कांग्रेस, वार्ड 35 बाबूलाल कांग्रेस, वार्ड 37 से अनिता कांग्रेस, वार्ड 38 से परवीना बानो कांग्रेस ने अपने-अपने नामांकन जमा करवाये हैं।