
नगरपरिषद चुनावों को लेकर दोनों ही पार्टियों सहित निर्दलीयों के चुनाव प्रचार में तेजी आने लगी हैैै। दोनो ही पार्टियों द्वारा जनसम्पर्क के साथ-साथ नुक्कड़ सभाओं पर जोर दिया जाने लगा है। पीसीसी उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा भाजपा ने सुजानगढ के विकास को अवरूध कर दिया पिछले पहन्द्र वर्षो से नगर परिषद पर कब्जा होने के बावजूद भी शहर के हाल बद से बदत्तर बने हुए है नगर की सफाई रोशनी ,सडकों के हाल – बेहाल बने हुए है। मेघवाल मंगलवार रात्री को शहर के वार्ड नं 35, 36, 37, 40 में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों का उदघाटन करने बाद नुक्कड सभाओं में बोल रहे थे । उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के शासन काल के दौरान खाद्य सुरक्षा के तहत गरीबो को दो रूपये किलो गेहू देकर नगर के सत्तर प्रतिशत से अधिक खाद् सुरक्षा योजना से जोडा गया आज हालात बदल गए और इस योजना से अधिकांश लोगो के नाम राशन काट कर खाद्य सुरक्षा योजना से वचित किया जा रहा है।
उन्होने भाजपा पर प्रहार करते कहा कि भाजपा के नेताओ ने पन्द्रह लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, राज्य सरकार बने दो वर्ष हो गए फिर भी एक भी युवा को रोजगार नही मिला है। उन्होने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान गन्दे पानी निकासी के लिए सीवरेज योजना, नगर की सडकों के लिए 8 करोड रूपये नगरपरिषद को उपलब्ध करवाये गए थे लेकिन सीवरेज योजना का सर्वे करवाने के पश्चात भी सीवरेज को लागू नही करवा सके। मेघवाल ने जनता के मुखातिब होकर पूछा की क्या 15 लाख रूपये आपके खाते आए क्याï? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपके सबके खाते में 15 लाख आने का वादा किया था केन्द्र सरकार को एक वर्ष से अधिक समय होगए है। उन्होने भाजपा की करनी कथनी में फर्क बताते हुए कांग्रेस का बोर्ड बनाने की अपील की। इस मोके पर वार्ड नं 35 से कांग्रेस प्रत्याशी बाबुलाल कुलदीप, 36 से विक्रमपाल, अनिता खटीक, वार्ड नं 40 से बिरधीचंद बावरी ने पूर्व शिक्षा मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, सत्यनारायण खाखोलिया का भी कांग्रेस कार्यकत्र्ताओ ने स्वागत किया।
इसी प्रकार पूर्व जिला प्रमुख डॉ बनारसी मेघवाल ने वार्ड नं 45 में काग्रेस प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का फीता काट कर उदघाटन किया। मेघवाल ने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील। पूर्व जिला प्रमुख डॉ बनारसी ने वार्ड में जन सम्पर्क कर वोट मांगे। धमेन्द्र कीलका, नाथ्ुाराम महरिया, लालूराम, हंसराज मेघवाल ने भी कांग्रेस के समर्थन में जन सम्र्पक किया। इसी प्रकार गत रात्री को विधायक खेमाराम मेघवाल ने मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के साथ भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभायें की तथा उनके कार्यालयों का उद्घाटन किया। वार्ड नं. 10 के भाजपा प्रत्याशी अब्दूल सबूर बेहलीम, 20 के प्रत्याशी अजय चौरडिय़ा व 30 से प्रत्याशी संगीता भारी के पक्ष में नुक्कड़ सभायें करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने कड़ी से कड़ी जोडऩे का आह्वान करते हुए वार्ड एवं शहर के विकास में कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। चुनावी कार्यालयों के उद्घाटनों एवं नुक्कड़ सभाओं के दौरान विजयसिंह बोरड़, प्रहलाद जाखड़, मदनलाल भारी, बाबूलाल फूलफगर, राजेन्द्र सेठिया, सन्तोष बेडिय़ा, कैलाशचन्द सराफ, वैद्य मांगीलाल शर्मा, बसन्त बोरड़ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाता उपस्थित थे।