संवाद बैठक में जानी समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी गठन का निर्णय

Computer generated image - Search For Solution
Computer generated image – Search For Solution

कस्बे के बांठिया चौक में सम्पतमल सौमानी की अध्यक्षता में वार्ड नं. 20 के निवासियों की आयोजित संवाद बैठक में पार्षद राजेन्द्र गिड़िया, अनोप प्रजापत, जगदीश जालान, वासुदेव तापड़िया, नोतनमल मालू, प्रकाश सैन, पूर्व पार्षद प्रदीप टाक, प्रकाश दर्जी मंचासीन थे। संवाद कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर एवं विचारों के आदान-प्रदान के साथ आगामी पांच वर्षों में वार्ड में किये जाने वाले कार्यक्रमों पर वार्डवासियों ने अपनी बेबाक राय प्रकट की। खड़गसिंह बांठिया, विक्रमसिंह चोबदार, राजकुमार गुप्ता, कमल मालू सहित अनेक वक्ताओं ने आवारा पशुओं, सुअरों की समस्या, बिजली के ढ़ीले तार, समय पर पानी की सप्लाई, सफाई एवं वर्षा से टूटी सड़कों के सम्बन्ध में चिन्ता जताते जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग की।

पूर्व पार्षद प्रदीप टाक ने अपने बीते पांच वर्ष के कार्यकाल में किये गये कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए सभी वार्डवासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पार्षद राजेन्द्र गिड़िया ने बिना किसी भेदभाव के वार्ड के सम्पूर्ण विकास के लिए अपनी पूर्ण शक्ति के साथ काम करने का भरोसा दिलाया। संवाद बैठक में वार्ड की समस्याओं एवं उनके समाधान की मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। संवाद बैठक में रेवन्त कच्छावा, महावीर मीरणका, संजय नाई, परमानन्द काकड़ा, मोहित लड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, गौरव प्रजापत, जुगराज बाफना, ताराचन्द डोसी, ओमप्रकाश फूलभाटी, दीपक वर्मा, शेखर भंसाली, विजयसिंह मालू, हेमराज डोसी सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित थे। संचालन पवन नाहटा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here