हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day

शहर की सभी सरकारी, गैर सरकारी व अद्र्ध सरकारी संस्थाओं एवं विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां पर उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने ध्वजा रोहण किया। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण कर उसकी सलामी ली। शनिवार सुबह हो रही बारिश के बीच छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन किया। सलामी गारद ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, सीआई अनिल मूण्ड भी उपस्थित थे। इसी प्रकार न्यायालय परिसर में एडीजे नेपालसिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एसीजेएम सत्यपालसिंह वर्मा, मुंसिफ मजिस्ट्रेट कौशिक भी उपस्थित थे। अभिभाषक संघ कार्यालय में संघ अध्यक्ष एड. कुम्भाराम आर्य ने ध्वजारोहण किया। गुड शेपर्ड स्कूल में निदेशक मनोज मितल व दयानन्द विद्या विहार में सुनीता मितल ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में विनोद गोठडिय़ा, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में निदेशक रतन सैन ने ध्वजारोहण किया। राजकीय कनोई बालिका उ. मा. विद्यालय में वैद्य भंवरलाल शर्मा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, भंवरलाल गिलाण ने ध्वजारोहण किया। संस्था प्रधान सरोज पुनियां ने आभार व्यक्त किया। स्नेहप्रभा मिश्रा ने संचालन किया। भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल, विजयसिंह बोरड़, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, बुद्धिप्रकाश सोनी, महेश पारीक, गोपाल सोनी, खुशीराम चान्दरा, गोपाल पारीक, रूपाराम गुलेरिया, अमरसिंह भाटी, ब्रह्मप्रकाश काछवाल, जगदीश प्रसाद सोनी, नागेश कौशिक, नवरतन पुरोहित, विजय चौहान, वेंकटेश काछवाल, रामगोपाल सोनी, विश्वदीपक शर्मा सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच में जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार परमार्थ सेवा संस्थान में मंत्री जयप्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर यशोदा माटोलिया, वैद्य मांगीलाल शर्मा, बाबूदेवी, चन्द्रकला, राधा, शान्ति, दीप्तेश सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन सरोज शर्मा ने किया। इसी प्रकार गोपाल गौशाला में मुख्य अतिथि पृथ्वीराज बाफना, विनोद कुमार गोठडिय़ा, ओमप्रकाश तुनवाल, महेन्द्र मोयल व गौशाला अध्यक्ष माणकचन्द सराफ व मंत्री महावीर प्रसाद बगडिय़ा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रामगोपाल गाड़ोदिया ने एक लाख, महेन्द्र मोयल ने 51 हजार, गोपाल फतेहपुरिया ने 51 हजार, सुखदेव मोदी ने 1 हजार व मीनूदेवी सिगानिया 50 हजार रूपये की घोषणा की। इस अवसर पर पवन दादलिका, मूलचन्द तिवाड़ी, बृजमोहन सुरोलिया, परमेश्वर करवा, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, करणीदान मंत्री, अशोक कुमार माटोलिया, निर्मल सराफ, प्रदीप सराफ, राजकुमार सराफ, गजानन्द जांगीड़, मांगीलाल चौधरी, रामेश्वरलाल मारोठिया, मोहनलाल, बालकृष्ण मारोठिया, महावीर मोदी, जितेन्द्र मिरणका सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

संचालन सत्यनारायण चाण्डक ने किया। इसी प्रकार बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान बंशीधर यादव ने, बाल भारती बालिका माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मैना जानूं ने, बाल भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा ने, बाल भारती इन्टरनेशनल में शिक्षाविद् सन्तोष व्यास एवं लीलाधर शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार बालाजी नर्सिंग कॉलेज एडमिन इंचार्ज हरजीराम बुरडक़ ने, बालाजी पब्लिक स्कूल में प्रिंसीपल आर. एन्थोनी ने, बालाजी आईटीआई में वाइस प्रिंसीपल खेमचन्द फलवाडिय़ा ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रकाश गंगवाल, मुख्य अतिथि निर्मल गंगवाल, विशिष्ट अतिथि डूंगरमल गंगवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष विमल पाटनी, नोरतनमल छाबड़ा, मोहनलाल बगड़ा, कैलाशचन्द बगड़ा, व्यवस्थापक महावीर पाटनी, लालचन्द बगड़ा, उषा बगड़ा, सुरेन्द्र बगड़ा भी उपस्थित थे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनभावन प्रदर्शन किया। संस्था प्रधान महेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन श्यामसुन्दर शर्मा ने किया।

इसी प्रकार प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर माहेश्वरी सेवा सदन में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सच्ची स्वतंत्रता के ऊपर केन्द्र संचालिका बी.के. सुप्रभा ने कहा कि हम अपने मन के मालिक अपने कर्म इन्द्रियों के मालिक बने पुराने स्वभाव संस्कार को बदलने का संकल्प लें, तभी सच्ची स्वतंत्रता कह लायेगी। इसके लिए हमें राजयोग का अभ्यास कर अपने आत्मा समझ उस परमात्मा से शक्ति प्राप्त कर सच्ची स्वतंत्रता पानी है। इस अवसर पर निधि पारीक ने देश प्रेम के प्रति अपनी सुन्दर कविता द्वारा भाव व्यक्त किया। इस अवसर पर घीसूलाल मिरणका, बजरंगलाल सैन, भैरूदान सैन, गणेशमल सोमानी, गणेशमल सैन, जगदीश जांगीड़, किशोर जगवानी, चन्द्रप्रकाश सोनी, कमला डोसी, रूकमणीदेवी, आनन्दी प्रजापत, संगीता मुंधड़ा, मैना तोषनीवाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here