विजेताओं का सम्मान

Honor winners

कस्बे माहेश्वरी भवन में प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज द्वारा आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रमों के तहत गत दिनों आयोजित परीक्षा के विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विजेता रामप्रसाद करवा, घीसूलाल मीरणका, सत्यनारायण प्रजापत, मीना तोषनीवाल, अनुराधा खुडिया, सरोजदेवी, निरंजन जांगीड़ को अशोक पारीक, केन्द्र संचालिका बी.के. सुप्रभा ने ईश्वरीय उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर निधि पारीक ने सभी उपस्थितजनों को आत्मा का ज्ञान देते हुए कहा कि आत्मा ज्योति बिन्दू स्वरूप है, जिसका भृकुटी के बीच निवास है। ज्ञात रहे कि माहेश्वरी सेवा सदन में गीता ज्ञान के आध्यात्मिक रहस्य विषयक उषा दीदी का राजयोग प्रोजेक्टर द्वारा दिखाया जा रहा है, जो 18 अगस्त तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here