रिक्त पदों पर व्याख्याता लगाने की मांग

Government College sujangarh

राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों ने गुरूवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने लिखा है कि महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान के दो, गणित में एक, जन्तु विज्ञान में दो, वाणिज्य वर्ग में एबीएसटीबीएम में एक, ईएफएम में तीन, कला वर्ग में राजनीति विज्ञान में एक, इतिहास में में एक, हिन्दी साहित्य में एक व्याख्याता के पद रिक्त हैं। ज्ञापन में व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं होने पर धरना व आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन पर राहूल सर्वा, विजय दाधीच, शाहबाज, देवेन्द्र सर्वा, मोहित टेलर, अजीज घोषी, विकास प्रजापत, प्रवीण जांगीड़, अंकित आदि के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here