
गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर बालाजी सेवा समिति की बैठक का आयोजन परशुराम गार्डन में किया गया। बैठक में आगामी 14 से 20 सितम्बर तक आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
महोत्सव के दौरान झांकियों के प्रदर्शन के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा श्याम सखा मण्डल द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। बैठक में रवि घासोलिया, बलराम प्रजापत, सुनील सोनी, विमल नाई, गोविन्द प्रजापत, नोरतन सामरिया, सांवरमल प्रजापत, राकेश प्रजापत सहित सभी सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।