बेटी बचाओ कन्या भ्रुण हत्या बंद हो अभियान के समर्थन में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति एवं ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष करणीदान मंत्री के सानिध्य में किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि गर्भपात भ्रुण हत्या भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रों के अनुसार ऐसा पाप है, जिसका प्रायश्चित भी नहीं है।
बेटियों के साथ-साथ बालक भ्रुण को बचाने का भी संदेश दिया। उन्होने कहा कि चंद पैसों के लालच के कारण डॉक्टर भ्रुणों की हत्या कर रहे हैं। सरकार से भ्रुण हत्या पर रोक लगाने की मांग करते हुए गर्भपात को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों को बंद करने की भी मांग की। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मांगीलाल पुरोहित, नारायण प्रसाद बेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्था प्रधानाचार्या सुकेश पचौरी ने धन्यवाद दिया।