सभापति व उपसभापति के विजय जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

Deputy Chairperson Election

नगरपरिषद के उपसभापति चुनाव में कांग्रेस के बाबूलाल कुलदीप ने भाजपा के बुद्धिप्रकाश सोनी को 13 मतों से करारी मात दी है। निर्वाचन अधिकारी पी.आर. मीणा के समक्ष कांग्रेस के बाबूलाल कुलदीप व भाजपा के बुद्धिप्रकाश सोनी ने उपसभापति के लिए नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद हुए मतदान में बाबूलाल कुलदीप को 29 व बुद्धिप्रकाश सोनी को 16 वोट मिले। बाबूलाल कुलदीप ने बुद्धिप्रकाश सोनी को 13 मतों से पराजित कर दिया। उपसभापति पद पर निर्वाचित होने के बाद निर्वाचन अधिकारी पी.आर. मीणा व उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने बाबूलाल कुलदीप को शपथ दिलवाई तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, पार्षद श्यामलाल गोयल, उषा बगड़ा, मधु बागरेचा, श्रीराम भामा, लालचन्द शर्मा, इकबाल खान बबलू, सहित सभी नवनिर्वाचित कांग्रेस के पार्षदों का जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया। जुलूस में कांगे्रस कार्यकर्ता व समर्थक डीजे की धुन पर नाच रहे थे तथा गुलाल उड़ा रहे थे।

नगरपरिषद कार्यालय से रवाना हुआ जुलूस गांधी चौक, घंटाघर, स्टेशन रोड़ होते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल के आवास पर पंहूचा। जहां पर मेघवाल ने नवनिर्वाचित सभापति एवं उपसभापति सहित सभी पार्षदों का स्वागत किया एवं बधाई दी। जुलूस से पहले नगरपरिषद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पूर्व जिला प्रमुख बनारसी मेघवाल, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, जिला परिषद सदस्य हिम्मतसिंह मालासी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत, धर्मेन्द्र कीलका, विजय कुमार पुजारी, कन्हैयालाल शर्मा लोढ़सर, नूर मोहम्मद कायमखानी, युनूस खान हासमखानी, सैजू खान, इकबाल खान, इमरान खान, सैयद अली हसन, दाऊद काजी, विद्याप्रकाश बागरेचा, बजरंग सैन, एड. सुरेश शर्मा, मौजीराम जाखड़, अजय ढ़ेनवाल, सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप सहित सभी पार्षदों का स्वागत किया एवं बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here