निकटवर्ती गांव ठरड़ा के एक युवक की मलेशिया में हुई मृत्यु के बाद उसके शव को लाने के लिए परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं सांसद राहूल कस्वां से गुहार लगाई है। रिछपालसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी ठरड़ा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व सांसद राहूल कस्वां को लिखे पत्र में बताया है कि उसका छोटा भाई तेजूसिंह मलेशिया में प्राइवेट जॉब करता था। 21 अगस्त को किसी व्यक्ति ने मलेशिया से फोन कर सूचना दी कि तेजूसिंह की मृत्यु हो गई है। पत्र में तेजूसिंह के शव को जल्द से जल्द मंगवाने की फरियाद की है।