चूरू में गत दिवस को गौवंश की हत्या से आक्रोशित कस्बे के लोगों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। ज्ञापन से पहले विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गणेश मंदिर से प्रशासन के खिलाफ रैली निकालते हुए नारेबाजी की। उसके बाद एसडीएम अजय आर्य को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि गौवंश को काटने के जघन्य अपराध से हिंदू समाज में आक्रोश है। ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जावे और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई हो।
जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते वक्त मूलचंद सांखला ने कहा कि उचित कार्रवाई नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपते वक्त पार्षद गणेश मंडावरिया, रमेश जांगिड़, महेंद्रसिंह, जितेंद्र भार्गव, राहुल टाक, कमल टाक, हेमंत ढ़ाका, मनोज गुर्जर, ईश्वर सैनी, पन्नालाल प्रजापत, रतनलाल नायक, मूलचंद तिवाड़ी, सुनील जाखड़, गोपीचंद, सवाईसिंह, बाबूलाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।