काग्रेंस कार्यालय का उदघाटन करते पीसीसी उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल

Congress Office

आगामी 17 अगस्त को होने वाले नगरपरिषद चुनावों को लेकर दोनो प्रमुख पार्टियों का चुनाव प्रचार अपने चरम पर पंहूच गया है। चुनाव प्रचार में घर-घर जन सम्पर्क के साथ ही नुक्कड़ सभाओं के द्वारा मतदाताओं से वोट मांगे जा रहे है। दोनो पार्टियां नगरपरिषद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का दावा कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष आशाराम सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल, प्रधान गणेश ढाका, कांग्रेस नेता सुरजाराम ढाका, चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशियो के चुनाव कार्यालयों का फीता काट कर उदघाटन किया। वार्ड न.2 से कांग्रेस प्रत्याशी बजंरगलाल सांखला, वार्ड नं 30 से निर्मला तोदी, वार्ड नं. 21 से मधु बागरेचा के समर्थन में नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल तो कर ली, लेकिन धीरे-धीरे जनता के समझ आने लगा है और भाजपा का ग्राफ निरन्तर घट रहा है। कांंगे्रस सरकार के कार्याकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासनकाल के दौरान जनकल्याणकारी योजना लागू क ी थी, आज वो योजनाऐं धराशायी हो गयी या बंद होने के कगार पर है।

Congress Office1

उन्होने कहा की कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गरीबों को दो रूपये किलो गेंहू मिलते थे जो आज भाजपा सरकार ने बंद कर दिये। मेघवाल ने कहा कि 15 साल से नगरपरिषद सुजानगढ पर भाजपा का कब्जा होने के बावजूद शहर के हालात बद से बदतर है। शहर की सडकें, रोशनी व्यवस्था, गन्दे पानी की निकासी जैसी व्यवस्था नही है। जिस कारण आम जनता परेशान है। नुक्कड सभाओ में लोगो की भीड देखने को मिली। इसी प्रकार पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल, धर्मेन्द्र कीलका, खींवाराम मेहरडा ने वार्ड न.1 से कांग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल गोयल के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा.बनारसी मेघवाल ने मतदाताओ से अपील करते हुए कहा क ी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे व काग्रेंस का बोर्ड बनाये। प्रत्याशी श्यामलाल गोयल ने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। नुक्कड सभाओ में जिलाअध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रधान गणेश ढाका, कांग्रेस नेता सुरजाराम ढाका, राधेश्याम अग्रवाल, असलम मौलानी, वार्ड.42 से प्रत्याशी लालंचद शर्मा ने सम्बोधित किया व कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार वार्ड नं 21 से कांग्रेस प्रत्याशी मधु बागरेचा के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सुजानगढ़ शहर को गंदे व बरसाती पानी की समस्या से मुक्त करवाने के लिए जब वे विधायक एवं मंत्री थे तब उन्होने सीवरेज -ड्रेनेज योजना स्वीकृत करवाई थी।

जिसके तहत नगरपरिषद द्वारा सर्वे के लिए पांच लाख रूपये का भुगतान भी किया गया था। सर्वे होने के बाद भाजपा की सरकार ने उस योजना को निरस्त कर दिया। सुजानगढ़ के लिए पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए आपणी योजना के दूसरे फेज के रूप में नाबार्ड से लोन लेकर कार्य शुरू करवा दिया था, लेकिन कांग्रे्रस की सरकार के जाते ही भाजपा सरकार ने काम को रोक दिया। आज आपणी योजना का काम वहीं का वहीं पड़ा है, जहां उन्होने अपने कार्यकाल में विधानसभा चुनाव से पहले छोड़ा था। मेघवाल ने विधायक खेमाराम मेघवाल व सभापति डा. विजयराज शर्मा को शहर की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस अवसर पर वार्ड के आसकरण नारनौत, गोपाल पारीक, नोरतन नाई, गजानन्द जांगीड़, रामेश्वर जांगीड़, युनूस खान, इकबाल खान, निर्मल भूतोडिय़ा, हेमराज नाहटा, बाबूलाल गुर्जर, ओमप्रकाश दर्जी, सुरेशसिंह, भंवरलाल सैन, चेतन सिंघी, कन्हैयालाल सोनी, दीने खां, जितेन्द्रसिंह, चन्द्रभान, मांगीलाल चौरडिय़ा, प्रकाश, गिरधारी जांगीड़, भूरमल जांगीड़, मोडाराम चायल, नथमल चायल, महावीर बोदलिया, जगदीश बोदलिया, बजरंग बोदलिया, रमेश पारीक, गिरधारीलाल गुर्जर, भींवाराम गुर्जर, नेमाराम गुर्जर, मनोहर नाई, तनसुख लोढ़ा, मन्नालाल मालू, हनुमान बाफना, कुलदीप सुराणा, कमल नारनौत, सुमेरमल चौरडिय़ा, पांचीराम नाई सहित अनेक वार्डवासियों ने पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल, जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रधान गणेश ढ़ाका, चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा सहित अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। प्रत्याशी मधु बागरेचा ने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।

नुक्कड़ सभा का संचालन रतनलाल भारतीय ने किया। इसी प्रकार वार्ड नं. 30 की प्रत्याशी निर्मला तोदी की नया बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभा में वार्ड के राधेश्याम लाटा ने नया बाजार चौक में लगने वाले गंदगी के ढ़ेर को हमेशा के लिए समाप्त करने एवं शराब ठेके को बंद करने की मांग की। जिसका उपस्थित वार्डवासियों ने समर्थन किया। प्रत्याशी निर्मला तोदी ने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया। एड. तिलोक मेघवाल ने नुक्कड़ सभा का संचालन किया। इसी प्रकार वार्ड नं. 23 से निर्दलीय प्रत्याशी उषा बगड़ा ने महिलाओं के साथ वार्ड में जनसम्पर्क किया। रवि, प्रदीप, अमित छाबड़ा, सुमित, रवि, सम्यक बगड़ा, द्रोपती शर्मा, उषा बगड़ा, अंजू मालानी, ममता राजपूत, सुमन राजपूत, सरिता शर्मा, माया, सुमित्रा शर्मा, शारदा, पे्रमलता बगड़ा, मैनादेवी, मंजू पहाडिय़ा, मंजू पाटनी, मंजू बाकलीवाल, सुमित्रा तोषनीवाल, रहीसा बानो सहित अनेक महिलायें जनसम्पर्क में निर्दलीय प्रत्याशी उषा बगड़ा के साथ थी। गुरूवार को श्रीमती बगड़ा ने भार्गव कॉलोनी, बगडिय़ा चौक, गोपी चौक, नाथो तालाब रोड़ पर जनसम्पर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here