कस्बे के ह्रदय स्थल घंटाघर की बरसों से बंद घडिय़ों के बारे में नगरपरिषद द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी उपलब्ध नहीं करवाये जाने पर मुख्य सूचना आयुक्त के समक्ष द्वितीय अपील की गई है। शहर ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा व सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ द्वारा की गई द्वितीय अपील में बताया गया है कि बगडिय़ा टॉवर की बेशकीमती घडिय़ों को ठीक कराने में नगरपरिषद विफल रही है। इस बारे में स्वायत शासन विभाग के उपनिदेशक प्रशासन को भी अपील की गई थी।
जिसकी पालना आज तक नहीं हुई है। अपील में यह भी बताया गया है कि नगरपरिषद द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनान्तर्गत विभिन्न मदों में प्राप्त राशि जैसे जन कल्याण, शहरी विकास आदि का ब्यौरा देने में भी लापरवाही बरतते हुए आज तक सूचना उपलब्ध नहीं करवाई गई है। अपील में यह भी बताया गया है। वर्षोँ से धूल फांक रहे सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन, विधवाा परित्यक्ता एवं तलाकशुदा पेंशन आवेदनों में की गई कार्यवाही के बारे में भी सूचना उपलब्ध नहीं करवाई गई है। अपील में नगरपरिषद पर लोक सेवक के रूप में सेवाऐं दोषपूर्ण रहने का आरोप लगाते हुए इसकी संवेदनशीलता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की गई है।