टैण्ट एसोशियसन ने किया सभापति व उपसभापति का अभिनन्दन

Chairman Sikandar Ali Khilji

सुजानगढ टेन्ट व्यवसायी एसोसिएयन के द्वारा रविवार को लाडनू रोड स्थित यादव मैरिज गार्डन में नव निर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी ,उप सभापति बाबुलाल कुलदीप एवं टेन्ट डेकोरेशन व्यवसायी एसाोशिएन के जिला अध्यक्ष संजय भंवरिया का अभिनंदन समारोह सुजला अचंल के अध्यक्ष सीताराम रांकावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति सिकन्द्रर अली खिलजी का सरदारशहर के टेन्ट व्यवसायी जिलाध्यक्ष संजय ीांवरिया, महामंत्री मो. सद्दीक, राधेश्याम ने प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया। उपसभापति बाबुलाल कुलदीप को स्वागत एसोशियसन के रामाकिशन, बजरंग लाल, विजय कुमार गोयल, प्रकाश प्रजापत, मनजीत सिंह, सोहनलाल सांखला, पीथाराम ज्याणी ने साफा शॉल माल्यार्पण कर स्वागत किया।

टेन्ट एसोशियएन की ओर से नव निर्वाचित सभापति के सम्मान पत्र का प्रकाश प्रजापत ने किया तथा वाचन कर पदाधिकारियो ने भेट कर अभिनंदन किया। नव निर्वाचित सभापति सिकन्द्रर अली खिलजी ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के सौन्दर्य, विकास, सफाई, रोशनी व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है और जनता ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त की उस पर सभी का सहयोग लेते हुए खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा यह सम्मान तो मेरे परिवार के सदस्य कर रहे हैं, क्योकि मेरा टेन्ट व्यवसाय से वर्षो से नाता है मै इस परिवार का एक सदस्य हँु और यह सम्मान मेरा नही आप सभी का है। उप सभापति बाबुलाल कुलदीप ने कहा कि जनता ने जो जनाधार दिया उसका सम्मान करते हुए शहर के विकास करवाने में पीछे नही रहेगे। इस मौके पर सीताराम राकावंत ने आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here