नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति व पार्षद का अभिनन्दन

sujangarh (2)

कस्बे की खटीक बस्ती स्थित दाहिमा भवन में नवनिर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप व पार्षद अनिता सामरिया का अभिनन्दन समारोह पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल के सानिध्य में किया गया। बाबूलाल सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र सामरिया, निकटवर्ती पार्षद विक्रमपाल बाल्मिकी भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने नगरपरिषद में कांग्रेस को बोर्ड बनाने पर आभार जताते हुए शहर को विकास के नये पथ पर अग्रसर करने का वादा किया। चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए मेघवाल ने नजदीकी 6 वार्डों में से पांच में कांग्रेस के पार्षद विजयी बनाने पर मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शहर की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया।

सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने शहर की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने पूर्ण सहयोग का वादा किया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा ने नगरपरिषद में कांग्र्रेस का बोर्ड बनाने पर मतदाताओंं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डूंगरमल मेघवाल, सरदारमल सामरिया, दूलीचन्द, थावरमल, जीतू बागड़ी, मदन, गोरधन सामरिया, रामस्वरूप, बंशीधर, महेन्द्र दायमा, सम्पतलाल दायमा, नानूराम सामरिया, रामकिशन पटवारी, नथमल गिरदावर ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित पार्षद अनिता का शांतिदेवी, डूंगरमल व सांवरमल ने चूनड़ी ओढ़ाकर व माला पहना कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामनारायण प्रजापत ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here