सभापति की सादगी ने बनाया दीवाना

Chairman Sikandar Ali Khilji

नगरपरिषद के नवनिर्वाचित सभापति सिकन्दर अली खिलजी अपने वार्ड के मतदाताओं का आभार जताने के लिए अकेले ही निकल पड़े हैं। सभापति खिलजी ने घर-घर जाकर उन्हे समर्थन देने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए वार्ड की समस्याओं के समाधान एवं विकास का वादा किया। उनके इस सादगी भरे व्यवहार से पूरा वार्ड उनका दीवाना हो गया। इस अवसर पर वार्ड के सम्पतमल सोनी, सहदेव सोनी, कमल कुमार मोयल सहित अनेक वार्डवासियों ने नवनिर्वाचित सभापति का शॉल ओढ़ाकर व साफा बांधकर तथा पुष्पहार पहना कर व मुंह मीठा करवा कर अभिनन्दन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here