नगरपरिषद चुनावों के लिए मतदान की अंतिम तिथी नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार अपने पूरे चरम पर पंहूच गया है। प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं की मान-मनुहार करते नजर आ रहे हैं। मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील के साथ वार्डोँ की समस्याओं के समाधान के वादे करते प्रत्याशी घर-घर जनसम्पर्क करने के साथ ही नुक्कड़ सभाओं से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को राज्य सरकार में यातायात एवं परिवहन मंत्री युनूस खान ने मुस्लिम वार्डों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। कईं वार्डोँ में निर्दलीय प्रत्याशी अपना पूरा जोर लगाते पार्टी प्रत्याशियों के पसीने निकलवा रहे हैं। शुक्रवार को परिवहन एवं यातायात मंत्री युनूस खान ने वार्ड नं. 10 में अब्दूल सबूर बेहलीम, 38 में पूजा प्रजापत, 27 में समर्थित एड. मोहम्मद दयान, 42 में सन्तोष चौधरी सहित वार्ड नं. 31, 32, 33, 34, 36, 37 व 45 में प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं में उपस्थित मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली धोरा में समाज कल्याण छात्रावास के पीछे भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए जितना भी बजट चाहिये उनके द्वारा दिया जायेगा। खान ने कहा कि पांच सौ करोड़ की लागत से सीकर- नोखा मेगा हाइवे का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा, जिसका सुजानगढ़ को भी लाभ मिलेगा। यातायात मंत्री के साथ राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हिदायत खां, विधायक खेमाराम मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, बी.एल. तेजस्वी थे। होली धोरा में पार्षद बीरबल प्रजापत, लियाकत खां, मांगू खां, वजीर खां, कुदरत खां, अब्दूल मजीद धोलिया, मनसब खां, आरीफ खां, नूर मोहम्मद कायमखानी, सिराज खां, बालचन्द प्रजापत, ज्ञानचन्द प्रजापत सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।
इसी प्रकार वार्ड नं. 42 में चांद खां, दिलीप चौधरी, हुसैन खां नसवाण, याकूब खां, हबीब खां, मदनलाल, मंगलचन्द, जुगलकिशोर नाई, हबीब, मनोज, इरफान, शेर खां, अजीतसिंह भाटी, नजमूद्दीन बिसायती, एड. महेन्द्र चौधरी सहित अनेक वार्डवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी प्रकार वार्ड नं. 14 में पवन चितलांगिया के कार्यालय का उद्घाटन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने किया। साथ मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, सम्भाग प्रभारी कैलाश मेघवाल, प्रभारी पूर्व विधायक जीतराम, धनराज सैनी आदि नेतागण भी राठौड़ के साथ थे। पृथ्वीराज बाफना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत यासीन खां, मांगू खां, वसीम मौलानी, तिलोकचन्द भोजक, मूलचन्द स्वामी, देवकरण स्वामी, दूर्गादास स्वामी, मुंशी खान, हाकम अली ने किया। संचालन मुरारी फतेहपुरिया ने किया। शुक्रवार को पवन चितलांगिया ने अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क भी किया। जनसम्पर्क के दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ता पवन के साथ थे।
इसी प्रकार पीसीसी उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने छापर रोड़ रेलवे फाटक के पास बेदी निवास मे कंाग्रेस प्रत्याशी लालचंद बेदी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी के पूर्व अध्यक्ष सूरजाराम ढ़ाका, जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, नानू खां, अयूब खां, धर्मेन्द्र कीलका, राधेश्याम अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी क्रम वार्ड नं 15 में निर्दलीय प्रत्याशी नम्रता पंवार के चुनावी कार्यालय का उदघाटन पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, दौलत पंवार, सिराज खां सहित अनेक कार्यकत्र्ताओ ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर ऋषभ पवंार, विकास पंवार, मोहसीन खां सहित सैंकडो वार्डवासी उपस्थित थे। इसी प्रकार वार्ड नं 41 के निर्दलीय प्रत्याशी बरजी देवी गुलेरिया के समर्थन में ओमप्रकाश गुलेरिया, सीताराम गुलेरिया, श्रीकान्त औझा, पूर्व पार्षद रूपाराम गुलेरिया, कालूराम पारीक, रामनिवास ढाका, जयश्री प्रजापत सहित सैकडो व्यक्तियों व महिलाओं ने घर घर जाकर निर्दलीय प्रत्याशी बरजी देवी को अपना अमुल्य वोट देकर विजय बनाने की अपील। इसी क्रम भाजपा के नेता एवं यातायात मंत्री यूनस खां ने शुक्रवार को भाजपा के प्रत्याशियो के समर्थन में नुक्कड सभा एवं चुनावी कार्यालयों का उदघाटन कर विकास की रफ्तार को बढाने के लिए कडी से कडी जोडने का आव्हान किया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने वार्ड नं 44 से भाजपा के उम्मीदवार मंजू ढाका, वार्ड नं धनपति बागड़ा के समर्थन में विनिता नीतू सहित अनेक महिलाओ के साथ घर घर जाकर जनसम्र्पक किया। वार्ड नं 41 से निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्रसिंह के समर्थन में गलियों मोहल्लों मे जन सम्र्पक किया। इससे पूर्व में कांग्रेस की पूर्व जिला प्रमुख बनारसी मेघवाल ने आघा दर्जन नुक्कड सभाओ को सम्बोधित कर काग्रेस के प्रत्याशियो को जीता कर नगरपरिषद पर कांग्रेस कब्जा कर सभापति काग्रेस बनाने में सहयोग करे। राधेश्याम अग्रवाल, रामोतार शर्मा प्रधान गणेश ढाका ,किसान नेता सुरजाराम ढाका ,धमेन्द्र किलका सहित अनेक नेता चुनाव प्रचार जुटे हुए। वही भाजपा की और से विघायक खेमाराम मेघवाल ,नगर मंण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ,प्रहलाद जाखड ने जन सम्र्पक किया ।
इसी प्रकार वार्ड नं. 34 में कांग्रेस प्रत्याशी नीरू प्रजापत ने अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया। प्रजापत के साथ शंकर स्वामी, आनन्द प्रजापत, दूर्गादेवी प्रजापत, संगीता चोटिया, धन्नीदेवी स्वामी, माया स्वामी, सरोज स्वामी, हुक्मादेवी सिंघाडिय़ा, मैनीदेवी, चूकीदेवी, गुलाब चोटिया, विमल तूनवाल सहित अनेक कार्यकर्ता साथ थे। इसी प्रकार नव दूर्गा भक्त मण्डल द्वारा वार्ड नं. बाबूलाल कुलदीप को फलों से तोला गया। इस अवसर पर भगवानाराम, लक्ष्मणराम सिंगारिया, सोहनलाल सबलानिया, सुरजाराम फलवाडिय़ा, तिलोकचन्द मेघवाल आदि मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत राजू बालोटिया, राकेश सोनीवाल, अनिल सुवाटिया, बाबूलाल जूनवाल, लालचन्द सिंगाडिय़ा ने किया। इसी प्रकार पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल, धर्मेन्द्र कीलका, खींवाराम मेहरडा ने वार्ड न.1 से कांग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल गोयल के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा.बनारसी मेघवाल ने मतदाताओ से अपील करते हुए कहा क ी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे व काग्रेंस का बोर्ड बनाये। प्रत्याशी श्यामलाल गोयल ने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। नुक्कड सभाओ में जिलाअध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रधान गणेश ढाका, कांग्रेस नेता सुरजाराम ढाका, राधेश्याम अग्रवाल, असलम मौलानी, वार्ड.42 से प्रत्याशी लालंचद शर्मा ने सम्बोधित किया व कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार वार्ड नं. 23 से निर्दलीय प्रत्याशी उषा बगड़ा ने महिलाओं के साथ वार्ड में जनसम्पर्क किया। रवि, प्रदीप, अमित छाबड़ा, सुमित, रवि, सम्यक बगड़ा, द्रोपती शर्मा, उषा बगड़ा, अंजू मालानी, ममता राजपूत, सुमन राजपूत, सरिता शर्मा, माया, सुमित्रा शर्मा, शारदा, पे्रमलता बगड़ा, मैनादेवी, मंजू पहाडिय़ा, मंजू पाटनी, मंजू बाकलीवाल, सुमित्रा तोषनीवाल, रहीसा बानो सहित अनेक महिलायें जनसम्पर्क में निर्दलीय प्रत्याशी उषा बगड़ा के साथ थी। गुरूवार को श्रीमती बगड़ा ने भार्गव कॉलोनी, बगडिय़ा चौक, गोपी चौक, नाथो तालाब रोड़ पर जनसम्पर्क किया।