कांग्रेस के शासन में ठप्प हो गया था विकास – राजेन्द्र राठौड़

bjp

नगरपरिषद चुनावोंं को लेकर दाधीच समिति भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबोकर छोड़ा था, जिसे हमारी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रयास करके उबारते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान की है। राठौड़ ने कड़ी से कड़ी जोडऩे की अपील करते हुए कहा कि नगरपरिषद के शासन में साढ़े तीन वर्ष का शासन कांग्रेस का रहा है, जिन्होने विकास कार्यों को ठप्प कर दिया। पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि कांग्रेस ने अल्प संख्यकों और एस सी, एस टी वर्ग के लोगों के हितों पर सदैव कुठाराघात किया है। जिसके चलते, आज प्रदेश में एक भी अल्पसंख्यक या एससी एसटी का विधायक नहीं है।

सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इण्डिया, अमृत योजना एवं जन धन योजना शुरू करने के साथ गरीबों का बीमा करने के बारे में सोच कर उसको अमली जामा पहनाया है। कस्वां ने एक जुट होकर भाजपा को चुनावों में जीत दिलाने की अपील की। विधायक खेमाराम मेघवाल ने केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत दो सौ करोड़ रूपये की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि अब सुजानगढ़ का विकास देखने लायक होगा। सम्मेलन में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला, वासुदेव चावला, चुनाव प्रभारी जीतराम चौधरी, मण्डल भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया, देहात अध्यक्ष रामप्रताप बीडासरा, दीन मोहम्मद सोलंकी, प्रहलाद जाखड़, विष्णुदत त्रिवेदी, बुद्धिप्रकाश सोनी सहित अनेक नेता मंचस्थ थे। इस अवसर पर मोईनुद्दीन, किसान सभा के प्रदेश सचिव इलियास खान के नेतृत्व में पचास जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जिनका दोनो मंत्रियों व सांसद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सम्मेलन में नमो सेना के श्रीकान्त ओझा, अब्दूल सबूर बेहलीम, खुशीराम चान्दरा, पवन माहेश्वरी, मनीष दाधीच, बंशी गुर्जर, बसन्त बोरड़, श्रवण पारीक, अमरचन्द भाटी, सुभाष ढ़ाका, मनोज पारीक, राजकुमार तंवर, सुभाष खुडिया, गणेश मण्डावरिया, मनीष गोठडिय़ा, विजय चौहान, नीलम कुमार गंगवाल, आदित्य माटोलिया, महेश पारीक, परमेश्वर करवा, अरविन्द सोनी, एड. श्यामसुन्दर खण्डेलवाल, दीपक शर्मा, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन नवरत्न पुरोहित ने किया।

कार्य नहीं सम्भालने की शिकायत
जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर हाल ही में सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में नियुक्त किये गये चिकित्सकों द्वारा अभी तक कार्य भार नहीं सम्भालने की शिकायत करते हुए शीघ्र ही कार्यग्रहण करवाने की मांग की। माटोलिया ने ज्ञापन में लिखा है कि चिकित्सकों के अभाव में मरीजों को परेशान होना पड़ता है तथा मौजूदा चिकित्सकों के आगे घंटो लाईन में लगना पड़ता है। ज्ञापन में माटोलिया ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. जाटोलिया की शिकायत करते हुए लिखा है कि वे स्थान पर नहीं मिलते हैं, जिससे महिला रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

1 COMMENT

  1. sujangarh nagar prisad me to bjp ka hi raj ta fir dovelpment kyo nahi hua
    har jagah gandgi ku h
    sadke tuti hui kyo h
    koi jawab h kya
    log vote aap k name p nahi dete
    modi ji k name p dete h

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here