वेलकम पार्टी में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Balaji Nursing College

बालाजी नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को नव प्रवेशित विद्यार्थियों की वेलकम पार्टी मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षाविद् सन्तोष व्यास, निदेशक पूसाराम चन्देलिया, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष करणीदान मंत्री, प्रधानाचार्य हरजीराम बुरड़क, रणजीत खान, बालाजी पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल आर. एन्थोनी, दाऊलाल त्रिवेदी आदि मंचासीन थे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में कमल शर्मा एण्ड पार्टी, राजबाला, राकेश जिलोया व कमल शर्मा, ऋषभ एण्ड पार्टी, कविता व चन्दा सहित विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी, बोरी रेस सहित अनेक प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। विजेताओं को पारितोषिक देकर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल गोदारा व मुकुल जोशी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here