मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल एक जने की शुक्रवार को जयपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार हड़मान पुत्र जगदीश स्वामी निवासी इन्द्रगिरी आश्रम सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा ठाकुर नारायण पुत्र नथमल स्वामी सुजानगढ़ बस स्टैण्ड पर चाय-पानी की ठैला करता था। 18 अगस्त की रात्री करीब 10 बजे ठैला बंद कर घर आ रहा था तो गीगराज पुत्र मोहनलाल माली निवासी सुजानगढ़ के मकान के सामने पंहूचे तो पवन पुत्र भंवरलाल जाट ने अपनी मोटरसाइकिल को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए नारायण के टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरने से मेरे चाचा के सिर व कमर में चोट लगी। मेरे चाचा ने रोला किया तो गीगराज पुत्र मोहनलाल माली व मांगीलाल पुत्र त्रिलोकाराम माली भाग कर आये। उनकी सूचना पर मैं और मेरे पिताजी मेरे चाचा को लेकर सरकारी अस्पताल पंहूचे।
जहां पर चिकित्सकों ने उन्हे सीकर रैफर कर दिया तथा सीकर में भी चिकित्सकों ने उन्हे जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में इलाज के दौरान मेरे चाचा ठाकुर नारायण पुत्र नथमल स्वामी की मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिजन शव को लेकर सीधे पुलिस थाने आ गये और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस पर एएसपी बुगलाल मीणा ने परिजनों को समझाने के बजाय कहा कि गोली चल जायेगी। इससे दु:खी परिजन और आक्रोशित हो गये और कहने लगे कि गोली चल जायेगी तो क्या होगा, एक -दो और मर जायेंगे। जिसके बाद एएसपी मीणा थानाधिकारी के कक्ष में चले गये। उसके बाद पुलिस के जवानों ने परिजनों को शांत कर उन्हे थाने से बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों ने व्यक्तिगत मुलाकात कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। जिस पर एएसआई रणजीतसिंह के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इन्द्रगिरी आश्रम रोड पर दो तीन स्पीड ब्रेकर बनवाने ही पड़ेंगे ……!