गत 24 जुलाई को एड. जगवीर गोदारा पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने शुक्रवार को एएसपी को ज्ञापन सौंपा है। संघ अध्यक्ष एड. कुम्भाराम आर्य के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि गत 24 जुलाई को एड. जगवीर गोदारा के साथ भू माफिया गिरोह के व्यक्तियों द्वारा प्राणघातक हमला कर मारपीट की गई।
आरोपी राजनैतिक संरक्षण प्राप्त गिरोहबाज व्यक्ति हैं, जो मुकदमा उठा लेने व राजीनामा करने की धमकियां दे रहे हैं। ज्ञापन में आरोपियों को पुलिस संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए 10 अगस्त तक गिरफ्तारी नहीं होने पर उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना देने व आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है।