
यंग्स क्लब द्वारा लालचन्द पानादेवी कनोई की पुण्य स्मृति में मुरलीधर करूणा कनोई के सौजन्य से राजकीय कनोई उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर शिक्षाविद् व समाजसेवी शंकरलाल गोयनका ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ नैतिक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा की महती आवश्यकता है, उन्होने विद्यार्थियों से मनोयोग एवं परिश्रम के साथ पढ़ाई कर लक्ष्य प्राप्ति करने का आह्वान किया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजकीय पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय कनोई उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कनोई उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढ़ाणी झलाई तलाई के जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर समाजसेवी मदनलाल इन्दौरिया व क्लब के पूर्व अध्यक्ष दानमल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्था प्रधान हमीदा बानो ने सहयोग हेतू कनोई परिवार व क्लब का आभार व्यक्त किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब के हाजी मोहम्मद, कमलेश चौधरी, सन्तोष जोशी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दूल कलाम, गुरूदासपुर आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों व नागरिक सहित अंचल के वरिष्ठ पत्रकार चण्डीप्रसाद मिश्र को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।