निकटवर्ती ग्राम भाषीणा में राजकीय आर्दश उच्च माध्यमिक विद्यालय में चौबीस पद रिक्त होने के विरोध में छात्र – छात्राओ के अभिभावको का गुस्सा भडका और अनिश्चितकालीन धरना देकर विद्यालय के ताला जडकर स्कूल के बाहर प्रर्दशन कर शिक्षक लगाने की मांग की । पंचायत समिति सदस्य चुनाराम ने बताया कि गांव की सबसे बडी स्कूल में तीन सो पचास छात्र – छात्राएं अध्ययनरत है और एक मात्र शिक्षक है जबकी 25 पद है । तीन सौ पचास बच्चो को एक अध्यापक क्या क्या पढायेगा? इस विद्यालय का हाल यह कि तीन सौ पचास बच्चो वाले नामांकन वाले स्कूल में दो अध्यापक है जिसमे एक अध्यापक को बीएलओ की डुयटी पर लगा रखा है जबकी एक अध्यापक उन बच्चो की पढाई की बात दुर उनकी दैनिक हाजरी नही ले सकता है ।
उप सरपंच छगनलाल स्वामी ने बताया कि पिछले शैक्षिक शत्र से विद्यालय में शिक्षको का अभाव बना हुआ है एक वर्ष से रिक्त पदो को भरने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियो के चक्कर लगाने के बाद कोई सुनवाई नही होने पर आखिरकार ग्रामीणो ने सघर््ंाष समिति बना कर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है । इस विद्यालय में अध्ययनरत अमिशा स्वामी ने बताया कि ग्रामीण भाषीणा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य से लेकर आठ व्याख्याता के अलावा दो वरिष्ठ अध्यापक के पद 12 पद रिक्त है और एक मात्र अध्यापक है जो पुरी सी हाजरी नही ले सकते ।रिक्त पदो को भरने की मांग को लेकर सोमवार को विद्यालय परिसर के बाहर टेन्ट लगा कर धरना अनिश्चित कालीन शुरू किया है ।
धरने पर महिलाए भी पिछे नही रही और धरने पर बैठे छात्र छात्राओ की मागो का समर्थन करते हुए छगनलाल स्वामी ,मनोज ज्याणी ,लिखमराम ,रामकरण बिडासरा श्रीमति दुर्गादेवी ,लिछमा ज्याणी मैना ईनाणिया रधुवीरसिंह मगाराम पंचायत समिति सदस्य चुनाराम सहित अनेक लौग धरने पर बैठे ।ग्रामीणो के अलावा इस स्कूल में पढने वाली अमिषा स्वामी ,सुमन कुकणा ,शारदा ,भंवरी नायक बसन्ती पंवार रेखा सैन सहित स्कुली छात्र- धरने बैठे ।