वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने चोरी के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुकान मालिक आईदानाराम पुत्र हीराराम रैगर निवासी बालरवा थाना मथानिया जोधपुर ने रिपोर्ट दी थी कि 23 जुलाई की रात को मोटर बाईन्डिग की दुकान से भवानीसिंह राजपूत निवासी कोलिया नागौर, शक्तिसिंह राजपूत निवासी डीडवाना व जगदीश स्वामी निवासी जायल नागौर बोलेरो गाड़ी लेकर आये तथा उसकी दुकान के ताले तोड़ कर दुकान में रखे करीब एक लाख कीमत के तांबे के तार व पम्प सेट चुरा कर ले गये। पुलिस ने चोरी के आरोप में शक्तिसिंह पुत्र मालसिंह राजपूत निवासी थाणू जिला नागौर व जगदीश पुत्र संग्रामदास स्वामी निवासी जायल जिला नागौर को नागौर से गिरफ्तार किया। जिन्हे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।