मुआवजा दिलाने की मांग

sujangarh rain

गत दिवस हुई बरसात में कस्बे के गांधी चौक स्थित एक वाणिज्यिक मकान के ढहने पर उसके मुआवजे की मांग की गई है। किशोर पुत्र स्व. टेउंमल सिंधी निवासी सुजानगढ़ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बरसात में मकान ढहने से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में किशोर ने लिखा है कि गांधी चौक में उसका दो तल्ला वाणिज्यिक मकान है, जिसमें ऊपर मालिया बना हुआ था, जो भारी बरसात में सोमवार सुबह हुई बरसात में ढ़ह गया। जिससे उसे लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here